Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHistoric Panchayati Raj Day Event with PM Modi in Bihar s Lohna North Panchayat

पीएम के साथ देश के 140 करोड़ लोग खड़े हैं : संजय झा

मधेपुर में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लोहना उत्तर पंचायत में होना ऐतिहासिक है। उन्होंने नीतीश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 25 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
पीएम के साथ देश के 140 करोड़ लोग खड़े हैं : संजय झा

मधेपुर। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम झंझारपुर के लोहना उत्तर पंचायत में होना एक ऐतिहासिक बात है। पीएम मोदी बाबा विदेश्वरस्थान, गौडीशंकर स्थान तथा भैरवस्थान में पधारे हैं। मिथिला का यह स्थल अप्रतिम है। यह बातें गुरुवार को उन्होंने झंझारपुर के लोहना उत्तर पंचायत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आमसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल के अपने मुख्यमंत्री काल मे बिहार का कायाकल्प कर दिए हैं। बिहार सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शक्षिा सहित सभी मूलभूत जरूरतों के क्षेत्र में विकास के पथ पर दौड़ रहा है। राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के 140 करोड़ लोग खड़े हैं। देश की जनता उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर यह कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से हो रहा है। बिहार में यह पहला अवसर है कि पंचायती राज दिवस पर बिहार के पंचायत में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें