Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHigh-level investigation into the murder case of PAX president

पैक्स अध्यक्ष की हत्या मामले की हो उच्चस्तरीय जांच

जिले के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हीरा लाल मंडल की हत्या मामले में रहिका सेंट्रल को -ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह और जिले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 7 Feb 2020 11:48 PM
share Share
Follow Us on

जिले के खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हीरा लाल मंडल की हत्या मामले में रहिका सेंट्रल को -ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह और जिले के विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष ने पहुंचकर तीखी भर्त्सना की है। पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और दिवंगत पैक्स अध्यक्ष के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने डीएम, एसपी और अन्य संबंधित अधिकारी से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने पर बल दिया। ताकि सच्चाई सामने आ सके। कहा परिजन ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसे देखते हुए इसमें तेजी से सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने इनके परिजन को सरकारी मुआवजा देने की मांग जिला पदाधिकारी से की है। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष सबूरी झा, महेश्वर यादव, संजीव कुमार, कामेश्वर यादव, शौकत अली, रामाशीष मंडल, घूरण विश्वास सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें