Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHigh Alert at India-Nepal Border Ahead of PM Modi s Visit to Madhubani

अलर्ट: भारत-नेपाल बॉर्डर पर 23 से 25 तक रहेगी सख्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी आगमन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर 48 घंटे के लिए कड़ी निगरानी रहेगी। इस दौरान सभी आवागमन के लिए कागजात दिखाना अनिवार्य होगा। 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सुरक्षा बलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 22 April 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
अलर्ट: भारत-नेपाल बॉर्डर पर 23 से 25 तक रहेगी सख्ती

हरलाखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर 48 घंटे के लिए कड़ी निगरानी रहेगी। इस दौरान दोनों देशों के मार्गों पर सभी तरह के आवागमन के लिए कागजात दिखाना अनिवार्य रहेगा। 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 25 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की कड़ी सुरक्षा रहेगी। 25 अप्रैल को सुबह 7 बजे से दोनो देशों के बीच पुनः सामान्य रूप से आवागमन रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 48 वीं वाहिनी जयनगर के डप्टिी कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हमारे जवान पूरी तरह से चौकस हैं। बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जवान दोनों देश आने जाने वालों की चेकपोस्ट गहन जांच व संदग्धिों से पूछताछ कर रहे हैं। वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। अवैध मार्गों पर होने वाली गतिविधियों की पड़ताल में भी हमारे जवान जुटे हैं। बॉर्डर पार करने वाले लोगों को चेकपोस्ट पर अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है।

मोहल्लों में बांटा निमंत्रण-पत्र

मधुबनी। पीएम नरेन्द्र मोदी के पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में हो रहे कार्यक्रम में पहंुचने के लिए मोहल्ले व गलियों में कार्यकर्ताओं के द्वारा आमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है।

भाजपा के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, जिला महामंत्री सुबोध कुमार चौधरी, जिला मंत्री दीप्ति राउत, जदयू मीडिया सेल के आलोक कुमार, नेत्री सोनी कुमारी व अन्य के द्वारा शहर व गांव की गलियों में आमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है। इन्होंने बताया कि यह आयोजन मिथिला के मान सम्मान व गौरव का विषय है।

पीएम के आगमन को लेकर बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। बिना आईडी आने जाने पर रोक रहेगी। सीमा पर एसएसबी जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

-विवेक ओझा, डप्टिी कमांडेंट, एसएसबी, 48 बीएन, जयनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें