बंद पड़े चापकलों से हुई पानी की भारी किल्लत
लगातार गिरते जलस्तर ने शहर के कई वार्ड में लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है। जिनके घर में मोटर है वे अहले सुबह टंकी को भर रहे हैं। वहीं जो गरीब हैं वे...
मधुबनी , निज संवाददात
लगातार गिरते जलस्तर ने शहर के कई वार्ड में लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है। जिनके घर में मोटर है वे अहले सुबह टंकी को भर रहे हैं। वहीं जो गरीब हैं वे अपने घर और आसपास के सामान्य चापाकलों को सूखते हुए देखने को विवश हैं। जहां पर एक दो एमपी थ्री मोटे पाइप वाला चापाकल बेहतर लेयर पर है वही लोगों का सहारा बना हुआ है। वार्ड एक में 18 चापाकल बंद है।
तेलियानी मोहल्ला में शनिचर स्थान, उमा प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय, तुरहा टोल, बैजू साह के घर के पास, तुरहा टोल सामुदायिक भवन के पास, बुल्ला लहेरी दुकान के पास, प्राथमिक मकतब के पास, अल्पसंख्यक बस्ती में मो जाहिर के घर के पास, मो. आलम के घर के दुकान के पास, डिहवार स्थान में, रिंग बांध में, कैलास साह ठठेरी के घर के पास, हनुमान मंदिर में चापाकल खराब है। वार्ड पार्षद जयशंकर साह ने बताया कि इन चापाकलों की सूची विभाग को सौंप दी गयी है। वार्ड दो और वार्ड तीन में कई चापाकल खराब हाल में है। जिसकी सूची पीएचइडी को दिया गया है। संतुनगर, विवकेपुरम, विद्यापति कॉलनी, अंबेदकर कॉलनी, विदेह कॉलनी, तेलियानी पोखर, रायजी पट्टी, रामगंज, संकट मोचन कॉलनी, राउतपट्टी, चभच्चा मोड़ चौक आदि स्थानों में वाटर लेवल तेजी से नीचे जा रहा है। जिससे लोग रतजगा कर अपने टंकी को भर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।