हरलाखी : संक्रमितों का शत प्रतिशत है रिकवरी दर
प्रखंड में शुक्रवार तक 182 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुए हैं। इसमे 113 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 69 इस समय एक्टिव मरीज है। आइसोलेशन में रिकवरी...
हरलाखी, निज संवाददाता
प्रखंड में शुक्रवार तक 182 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुए हैं। इसमे 113 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। 69 इस समय एक्टिव मरीज है। आइसोलेशन में रिकवरी रेट बेहतर है। हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि अभी तक होम आइसोलेशन में शत प्रतिशत संक्रमितों के स्वस्थ होने की बात सामने आ रही है। 23 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव हुए एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र रमण ने बताया कि 27 अप्रैल से बुखार बदन में दर्द शुरू हुआ। दो दिनों बाद 29 अप्रैल को हरलाखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें पॉजिटिव बताया गया। पांच दिनों तक सरकार के द्वारा दिए गए दवा लेने के बाद भी तबीयत बिगड़ ही रही थी। बावजूद मैंने हिम्मत नहीं हारी और डॉक्टर से संपर्क कर दवा में बदलाव किया। उसके बाद तबीयत में सुधार दिखना शुरू हुआ। धीरे धीरे खुद को स्वस्थ महसूस करने लगा। सरकार के द्वारा दस दिन के बाद दुबारा जांच के दिशा निर्देश के बाद मैंने 13 दिन बाद जांच कराया तो कोरोना मेरे शरीर से निकल चुका था। राघवेंद्र ने बताया कि कोरोना से घबराने की नहीं लड़ने की जरूरत है। कोरोना से डरें नहीं सावधानी बरतें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।