परिहारपुर में मिले आधे दर्जन पॉजिटिव
राजनगर प्रखंड के परिहारपुर गांव में शनिवार को करीब आधे दर्जन कोरोना पाजिटिव पाये गये। शनिवार को जले में 30 पॉजिटिव केस मिले। जिसमें सर्वाधिक परिहारपुर गांव का है। एक राजनगर बाजार का भी है। सूत्रों...
राजनगर प्रखंड के परिहारपुर गांव में शनिवार को करीब आधे दर्जन कोरोना पाजिटिव पाये गये। शनिवार को जले में 30 पॉजिटिव केस मिले। जिसमें सर्वाधिक परिहारपुर गांव का है। एक राजनगर बाजार का भी है। सूत्रों के अनुसार सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इधर शहर के शंकर चौक सहित कई अन्य मोहल्लों में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। रहिका में भी पाजिटिव मिला है। पीएचसी खजौली, बाबूबरही के भूपट्टी एवं बकसाही में तथा लौकही के अतरी वार्ड नंबर सात में पाजिटिव मिला है।
संचार सेवा बाधित रहने से बढ़ी परेशानी:
राजनगर।प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनएल क संचार सेवा पूरी तरह चरमरा गई है। रविवार को राजनगर का बीएसएनएल टॉवर दिनभर बाधित रहा। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आये दिन बीएसएनएल के टॉवर बंद रहने से उपभोक्ता अब सीमकार्ड बदलने लगे हैं। प्रखंड के पटवारा में पहले से ही टॉवर को बंद कर दिया गया है। इससे अब प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनएल नेटवर्क मिलना मुश्कल हो गया है। दूरसंचार विभाग की उदासीन रवैया के कारण उपभोक्ता दूसरे कंपनी की ओर जा रहे हैं। दूसरे कंपनी त्वरित कार्रवाई होती है। बीएसएनएल भगवान भरोसे चलता है। अधिकारी भी कुछ बताने से इंकार करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।