ग्रामीण डाककर्मी गये बेमियादी हड़ताल पर

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार से जिले के डाककर्मी बेमियादी हड़ताल पर चले...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीWed, 19 Dec 2018 12:12 AM
share Share

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक के प्रमंडलीय सचिव कामेश्वर कुमार अमर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में जीडीएस कमेटी के सभी सिफारिशों को एक जनवरी 2016 से लागू किया जाए एवं एरियर का भुगतान की गणना के फार्मूला को बदला जाए। ग्रेच्युटी की ऊपरी सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया जाए। 12, 24 एवं 36 वर्ष की सेवाकाल के बाद जीडीएस कर्मचारियों को अतिरिक्त विशेष वार्षिक वेतन वृद्धि देकर आर्थिक उत्थान किया जाए। जीडीएस को आग्रह पर सीमित स्थानांतरण सुविधा में छूट दी जाए। ग्रामीण डाक सेवकों के बच्चे को शिक्षा भत्ता 6 हजार रुपये किया जाए एवं सभी एकल शाखा डाकघरों में एक और कर्मचारी उपलब्घ कराया जाए सहित दस सूत्री मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 375 शाखा डाकघरों में हड़ताल से कामकाज ठप है। सभी 39 उप डाकघरों में भी कामकाज बाधित हुआ है।

प्रधान डाकघर परिसर में मंगलवार को धरना देते हड़ताली ग्रामीण डाक सेवक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें