Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीGovernment wells will be renovated in the city

शहर में सरकारी कुओं का किया जाएगा जीर्णोद्धार

शहर में सररकारी कुआं की खोज शुरू हो गयी है। गर्मी में वाटर लेवल नीचे जाने से पहले सभी कुआं के जीर्णोद्धार की योजना बनायी गयी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 9 Feb 2021 03:24 AM
share Share

मधुबनी , निज संवाददाता

शहर में सररकारी कुआं की खोज शुरू हो गयी है। गर्मी में वाटर लेवल नीचे जाने से पहले सभी कुआं के जीर्णोद्धार की योजना बनायी गयी है। सरकार की अति महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत इसका जीर्णोद्धार होना है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार औसतन प्रति कुआं चार लाख जीर्णोद्धार पर खर्च करने की प्लानिंग बनायी गयी है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए कार्ययोजना बनी है। पर इसकी राह में कुआं पर कायम अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा है। जिसे खत्म करने के लिए अमीन से रिपोर्ट मांगी गयी। इसके बाद अमीन ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें यह बात सामने आयी है कि शहर में महत्वपूर्ण स्थानों पर 110 कुआं है। लेकिन इसे दबंगों के द्वारा पाट दिया गया है या फिर साजिश कर उसे मृतप्राय बना दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें