Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsGovernment fails to curb water crisis and death of children

जल संकट व बच्चों की मौत रोकने में सरकार विफल

कांग्रेस नेता व विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा व स्थानीय जिला पार्षद रमणजी चौधरी ने सरिसबपाही पूर्वी पंचायत के इसहपुर में संयुक्त रूप से पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया । सड़क मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीMon, 17 June 2019 04:35 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता व विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा व स्थानीय जिला पार्षद रमणजी चौधरी ने सरिसबपाही पूर्वी पंचायत के इसहपुर में संयुक्त रूप से पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया । सड़क मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत विधान परिषद एच्छिक कोष से निर्माण किया गया है ।

उद्घाटन के मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि मिथिलांचल सहित पूरे बिहार में उत्पन्न जल संकट व मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही बच्चों की मौत मामले में नीतीश सरकार की विफलता जगजाहिर हो रही है। वर्तमान में जदयू व भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था दिनोंदिन बदतर होती जा रही है।

कांग्रेस पार्टी जिस तरह स्व. इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के शासनकाल में जो देश का सर्वांगीण विकास करने का कार्य प्रारंभ किया था वह राहुल गांधी के नेतृत्व में ही पूर्ण होगा। आगामी विधानसभा में जनता कांग्रेस पार्टी व यूपीए को इसका भरपुर सहयोग देगी। इसहपुर में सड़क उदघाटन के अवसर पर पूर्व मुखिया केदारनाथ झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी आगत अतिथियों को पाग दोपटा से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शीतलाम्बर झा, अनिता यादव, सुनील कुमार झा, हिमांशु कुमार, विजय कुमार झा भोला, ज्योतिरमण झा, विजय ठाकुर, तंत्रनाथ झा, भगवानजी झा, बुच्ची झा, महेन्द्र साहु व विनोद झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। मंच संचालन जिप सदस्य रमणजी चौधरी ने किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें