Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsGovernment Approves 55 Crore for Construction of 36 Rural Roads in Basopatti

36 सड़कों का जल्द बदलेगा कायाकल्प

बासोपट्टी प्रखंड में 36 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए सरकार ने 55 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इन सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना के तहत होगा। खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 16 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
36 सड़कों का जल्द बदलेगा कायाकल्प

बासोपट्टी। प्रखंड में 36 ग्रामीण सड़कों की निर्माण के लिए सरकार ने 55 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी है। बासोपट्टी प्रखंड के 60 किलोमीटर इन ग्रामीण सड़कों का नव निर्माण व मरम्मति का कार्य मुख्यमंत्री सड़क उन्नयान योजना के तहत किया जाएगा। प्रखंड में 60 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद जल्द टेंडर भी होगा। खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद कीअनुशंसा पर इन सभी सड़कों का निर्माण की स्वीकृति मिली है। इन सड़कों के निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवगमन में लोगों की काफी सुविधा मिलेगी। इन सड़कों का निर्माण कई वर्ष पहले किया गया था। जो अब काफी जर्जर हो गया है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बासोपट्टी से दूहबी बाजार तक की सड़क 1978.86 लाख, बासोपट्टी से नया टोल घोरबंकी तक की सड़क 644.41 लाख, बासोपट्टी एल 53 से बासोपट्टी पूर्वी बाजार तक की सड़क 108. 172 लाख, बासोपट्टी एल 31 से नरैला 274.742 लाख, सिरियापुर से भैयापट्टी तक 189.071 लाख से सड़क बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें