बोलबम के नारे से गूंज उठा पूरा जयनगर
श्रावण के तीसरी सोमवारी पर जयनगर के कमलापुल पर करीब एक लाख से अधिक कावरियों ने जल भरा। तथा बोलबम के नारे लगाते हुए रहिका स्थित कपलेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। कावरियों के आगमन से पूरा जयनगर बोलबम के...
श्रावण के तीसरी सोमवारी पर जयनगर के कमलापुल पर करीब एक लाख से अधिक कावरियों ने जल भरा। तथा बोलबम के नारे लगाते हुए रहिका स्थित कपलेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। कावरियों के आगमन से पूरा जयनगर बोलबम के नारे से गूंज उठा।
स्टेशन रोड, मेनरोड समेत अन्य प्रमुख मार्ग पर केसरिया रंग में सैकड़ों की संख्या में कावरियां पहुंचे। बता दें कि शनिवार की शाम से रविवार की देर शाम तक ट्रेन बस, पिकअप, ट्रेक्टर समेत विभिन्न वाहनों से कावरियां का जत्था जयनगर पहुंचा। तथा कमलानदी का पवित्र जल भरकर कपलेश्वर धाम के लिए रवाना होते रहे। करीब एक लाख से अधिक पुरुष, महिला, युवक, युवती कांवर लेकर बोलबल के नारे लगाते हुये रवाना होते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।