लाभुकों को दिया जा रहा मुफ्त अनाज
बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनवितरण प्रणााली के विक्रेताओं द्वारा लाभार्थियों के बीच मुफ्त अनाज का वितरण शुरू कर दिया गया...
बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि
बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनवितरण प्रणााली के विक्रेताओं द्वारा लाभार्थियों के बीच मुफ्त अनाज का वितरण शुरू कर दिया गया है।
मई माह के दस किलो अनाज दिया जा रहा है जिसका मूल्य नहीं लिया जा रहा है। वहीं कई डीलरों द्वारा अब तक एसएफसी गोदाम से अनाज नहीं उठाने पर गोदाम प्रबंधक ने वैसे डीलरों को शीघ्र अनाज उठाव करने को कहा है। शिवनगर के जन वितरण प्रणाली विक्रेता पीताम्बर झा ने बताया कि निर्देशानुसार चार किलो गेहूं एवं 6 किलो चावल का वितरण किया जा रहा है। अनाज का उठाव कर रहे उपभोक्ता हेमा मंडल, लाल बाबू झा, आसमीन, रंजीत पासवान, सुरेंद्र पासवान, जितेंद्र झा, नवीण झा आदि ने बताया कि उन्हें पूरा अनाज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।