Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFraudulent Certificate Case Action Recommended Against Teacher in Madhubani

बीईओ ने नियोजन इकाई के सचिव को लिखा पत्र

मधुबनी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने उमवि अकशपुरा के शिक्षक मनोज कुमार पसवान के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की है। जांच में पता चला कि मनोज ने मध्यमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 26 Feb 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
बीईओ ने नियोजन इकाई के सचिव को लिखा पत्र

मधुबनी, निज संवाददाता। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहिका योगेन्द्र कुमार ने प्रखंड नियोजन इकाई रहिका सदस्य सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी का उमवि अकशपुरा के प्रखंड शिक्षक मनोज कुमार पसवान के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र प्रयोग में लाये जाने के मामले को लेकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैटोला निवासी रामचंद्र शुक्ला के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। जांच में यह बात सामने आया है कि मनोज पासवान मध्यमा परीक्षा के जो प्रमाण पत्र व अंक पत्र लगाया गया है, उसमें प्रथम श्रेणी दिखाया गया है। जबकि मूल अंक पत्र में द्वितीय श्रेणी दिखाया गया है। वहीं इनकी जन्म तिथि दो दिखाया गया है। बीईओ ने बताया कि प्रमाण पत्र को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन उनके द्वारा स्पष्टीकरण नहीं सौंपा गया। सदस्य सचिव को बीईओ ने लिखा है कि प्रखंड नियोजन इकाई को इसके लिए कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया गया है। बीईओ ने बताया कि सभी कागजात के साथ अनुशंसा सदस्य सचिव को भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें