Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFraud Alert 1 16 Lakh Withdrawn from Bank Account in Madhubani Cyber Crime

बैंक खाता से धोखाधड़ी कर उड़ाये 1.16 लाख

मधुबनी में एक व्यक्ति ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि उनके बैंक खाते से 1.16 लाख रुपये की धोखाधड़ी से निकासी की गई। 13 दिसंबर को रात में एक फोन आया, जिसके बाद उन्होंने अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
बैंक खाता से धोखाधड़ी कर उड़ाये 1.16 लाख

मधुबनी,विधि संवाददाता। बैंक खाता से धोखाधड़ी कर 1.16 लाख रुपये निकासी करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर शहर के भौआड़ा निवासी सतीश कुमार सिंह ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते 13 दिसंबर को मध्य रात्रि में वे सो रहे थे तभी उनके मोबाइल पर फोन आया। बार-बार फोन आने पर रिसीव किया तो उसने बताया कि आपके खाते से रूपए की निकासी किया जा रहा है। खाता चेक करें। वे मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से खाता चेक किया। कुछ ही मिनटों में उसके खाते से 80 हजार की निकासी कर ली गई। उनके नाम के क्रेडिट कार्ड से 36 हजार की निकासी कर ली गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुआ है।

ओटीपी, एसएमएस एवं अन्य किसी प्रकार की सूचना दिए बिना इनके खाता से रूपए की निकासी की गई है। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी रश्मि के अनुसार अज्ञात मोबाइल धारक पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। बतादें कि लगातार साइबर अपराधी नये तरीके अपनाकर लूट रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें