मारवाड़ी युवा मंच का मेडिकल कैंप
झंझारपुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच और झंझारपुर जागृति द्वारा चार दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। पहले दो दिन रेलवे स्टेशन पर और अगले दो दिन चरवाहा विद्यालय में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध...
झंझारपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की झंझारपुर शाखा एवं झंझारपुर जागृति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार से चार दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन शुरू हुआ। कैम्प के लिए प्रथम दो दिन झंझारपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में मेडिकल बस लगाई जा रही है जबकि अगले दो दिन अदलपुर के चरवाहा विद्यालय परिसर में बस लगाई जाएगी। मारवाड़ी युवा मंच के अभिषेक केजरीवाल, मुकेश टिबरेवाल, दिनेश चौधरी, दीपक टिबरेवाल आदि ने बताया कि रमेश गोयल सेवा संस्थान का सभी सुविधाओं से संपन्न मेडिकल बस का मारवाड़ी युवा मंच से राज्य स्तर पर इकरार किया गया है। मंच के स्वास्थ्य सेवा ग्रुप के अध्यक्ष दीपक टिबरेवाल ने बताया कि 15 एवं 16 दिसंबर को झंझारपुर रेलवे जंक्शन पर तथा 17 एवं 18 दिसंबर को चरवाहा विद्यालय परिसर में यह मेडिकल बस सेवा देगी। लंबी चौड़ी बस के अंदर आंख, दांत जांच के अलावा जेनरल फिजिशियन, पैथोलॉजिकल सुविधा, एक्सरे, ईसीजी आदि सभी कुछ 10 से 20 के मामूली शुल्क पर दिया जा रहा है। मरीजों को दवा भी मुफ्त दी रही है। और चश्मा भी 20 रुपया में उपलब्ध कराया जा रहा है। इलाज कराने पहुंचे कई मरीज ने बताया कि एक ही बस के अंदर सभी प्रकार के डॉक्टर मौजूद हैं। मेडिकल कैंप के आठ सदस्यीय टीम इंचार्ज नवीन गर्ग ने जानकारी दी कि रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर मिलन वोडा एक्सरे और ईसीजी स्वयं करते हैं। जबकि जेनरल फिजिशियन डॉक्टर सफीकुल इस्लाम बस में लगातार मौजूद रहते हैं। दंत चिकित्सक श्रवण राय एवं आंख विशेषज्ञ हार्दिक गलानी के अलावा लैब टेक्नीशियन शाहजहां अली की टीम पूरे दिन में न्यूनतम 250 मरीजों को देख रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नगर परिषद में चार दिनों के अंदर हजार से ज्यादा मरीज मेडिकल बस के सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बस में इलाज की व्यवस्था देखने पहुंचे नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू शर्मा ने बताया कि बस के अंदर सभी सुविधा से प्रेरणा लेकर नगर परिषद में भी एक मोहल्ला क्लीनिक की तरह सहायक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें आम लोगों और गरीब लोगों को प्राथमिक इलाज न्यूनतम दर पर अच्छे डॉक्टर से मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।