Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFormer RJD legislator Nayar Azam no more

नहीं रहे राजद के पूर्व विधायक नैयर आजम

पंडौल विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे राजद के वरीय नेता नैयर आजम ने रविवार को सुबह पटना में अंतिम सांस ली। नैयर आजम लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । पंडौल प्रखण्ड के सकरी दरबार टोला निवासी स्व....

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीSun, 28 July 2019 07:01 PM
share Share
Follow Us on

पंडौल विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे राजद के वरीय नेता नैयर आजम ने रविवार को सुबह पटना में अंतिम सांस ली। नैयर आजम लम्बे समय से बीमार चल रहे थे । पंडौल प्रखण्ड के सकरी दरबार टोला निवासी स्व. सुफी कादरी के 66 वर्षीय पुत्र नैयर आजम पंडौल विधान सभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक बने । वे मृदुभाषी व सादा जीवन जीने के शौकीन थे पूर्व विधायक । वर्ष 1978 से 2001 तक वे सकरी में मुखिया पद पर भी रहे।

वे पहली बार वर्ष 1985 में जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे जिसमें वे पराजित हो गये। फिर वर्ष 1990 के विधानसभा चुनाव में वे जनता दल के प्रत्याशी बन चुनाव लड़े । लेकिन बेहद कम अन्तर से चुनाव हार गए । चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार क्षेत्र में गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे । इसका फल उन्हें वर्ष 1995 के विधानसभा चुनाव में मिला जब वे पहली बार विधायक बन विधानसभा पहुंचे । फिर उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा । वर्ष 2000 एवं 2005 में चुनाव जीत अपनी हैट्रिक बनाई थी । लेकिन पंडौल विधानसभा का विलय मधुबनी विधानसभा में हो जाने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा । वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बन चुनाव लड़े। जिसमें उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से वे सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे । लगातार बीमार रहने के कारण वे अक्सर इलाज के लिए पटना में ही रहते थे । पांच दिन पहले से उनकी हालत अधिक खराब हो गयी । जिसके बाद उन्हे पटना के एक अस्पताल मे भर्ती किया गया । जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से जिले में शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें