दो सौ परिवारों को दिया गया खाद्य सामग्री व सुरक्षा किट
अवारी गांव में दो सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री व कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया गया। वितरण अभियान का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी डॉ. योगेन्द्र नाथ...
मधवापुर , निज प्रतिनिधि
अवारी गांव में दो सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री व कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया गया। वितरण अभियान का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी डॉ. योगेन्द्र नाथ झा ने बताया कि लोगों को लॉकडाउन अवधि में घर से बाहर नहीं निकलने का विकल्प देने के लिए यह वितरण शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल तरैया पंचायत में वितरण शुरू किया गया है। अभियान के दूसरे चरण में पिहवारा पंचायत का वितरण सुनिश्चित करने के लिए लोगों की सूची बनाई जायेगी। राहत पैकेट में पांच—पांच किलो चावल व आटा और एक किलो दाल के अलावा चना, सोयाबीन, तेल नमक, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर रखे गये हैं। जबकि, सुरक्षा किट पैकेट में 32 पीस मास्क के साथ सेनेटाइजर साबुन पैक किया गया है। पंकज झा की गाइडलाइन के मुताबिक समूह में शामिल नरेन्द्र ठाकुर, उपेन्द्र ठाकुर, मुकेश कुमार, रामप्रभू मंडल आदि ने सामानों का वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।