मधेपुर में 7 अखाड़ों को मिला लाइसेंस
मधेपुर में रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च एसडीओ कुमार गौरव और एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी शोभायात्रा...
मधेपुर, निज संवाददाता। रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम मधेपुर प्रखंड मुख्यालय की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एसडीओ कुमार गौरव एवं एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में निकाला गया। फ्लैग मार्च मधेपुर थाना परिसर से निकलकर मधेपुर बाजार, सुभाष चौक, संगत चौक, गांधी चौक, न्यू बस स्टैंड, लक्ष्मीपुर चौक, नवादा, भखराईन सहित अन्य भागों में किया गया।फ्लैग मार्च पांव-पैदल तथा वाहन से चलाया गया। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओ कुमार गौरव तथा एसडीपीओ पवन कुमार ने लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी शोभायात्रा सह जुलूस निकालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस सह शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर सख्त रोक लगाई गई है। कहा कि जुलूस सह शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने जानकारी दिया कि सात अखाड़ों को जुलूस लाइसेंस दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।