झंझारपुर की पांच शिक्षिकाओं ने प्रधान शिक्षक की परीक्षा उत्तीर्ण की
झंझारपुर में पांच शिक्षिकाएं बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुई हैं। इनमें आर्या कर्ण, कुमारी सविता, कल्याणी कुमारी, पुष्पांजली कुमारी और ज्योति कुमारी शामिल हैं। सभी...
झंझारपुर। प्रखंड में पदस्थापित पांच शिक्षिकाएं बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है। रिजल्ट प्रकाशित होते ही अन्य शिक्षकों ने इन्हें बधाई दी है। अब ये सभी शिक्षिकाएं प्राइमरी अथवा मिडिल स्कूल में प्रधान शिक्षक बनेंगी। परीक्षा में सफल होने वाली शिक्षिकाओं में राजकीय मध्य खड़ौआ की आर्या कर्ण, कुमारी सविता, प्राथमिक विद्यालय सिरखड़िया मुसहरी की शिक्षिका कल्याणी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय धेपुरा की शिक्षिका पुष्पांजली कुमारी एवं नया प्राथमिक विद्यालय मोहना मुसहरी की शिक्षिका ज्योति कुमारी हैं। ये सभी शिक्षिकाएं वर्तमान में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत होकर निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रही है। शिक्षिकाओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों व विद्यालय परिवार को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।