Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFive Injured in Scorpio-Auto Collision on NH 27 Near Jhanjharpur

स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर में पांच लोग घायल

झंझारपुर में एनएच 27 पर शनिवार रात स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल अभिषेक कुमार झा को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 11 May 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो व ऑटो की टक्कर में पांच लोग घायल

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर से गुजर रही एनएच 27 पर भैरवस्थान थाना के नवटोली मोड़ के समीप शनिवार की रात स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच हुई टक्कर में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार किया गया। इसमें गंभीर रूप से एक घायल भैरवस्थान के ही नरुआर गांव के रामदेव झा के पुत्र 30 वर्षीय अभिषेक कुमार झा को प्राथमिक उपचार में बाद मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभिषेक को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है।

इधर अन्य घायलों नरुआर के ही रामदेव झा के दूसरे पुत्र 28 वर्षीय अमित कुमार झा, 23 वर्षीय बिरजु मंडल, ऑटो चालक 42 वर्षीय अरुण कुमार मिश्र एवं लखनौर थाना के बेलौचा गांव निवासी 62 वर्षीय जयगोविंद झा का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही किया गया और उनकी स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया है। बताया गया है कि ये लोग अपने एक रिश्तेदार के यहा उपनयन कार्यक्रम में भाग लेकर ऑटो से अपने घर जा रहे थे। नवटोली मोड़ पर पंहुचते ही एक स्कार्पियो से ऑटो टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पंहुच दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें