आग से लाखों की क्षति,दो मवेशी भी झुलसे
बिस्फी के डीह टोला में कमल मंडल के घर में आग लग गई, जिससे हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। सोमवार को हुए इस अग्निकांड में दो मवेशी झुलस गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। विधायक हरिभूषण ठाकुर और...
बिस्फी। बिस्फी के डीह टोला में कमल मंडल के घर में लगी आग से हजारों रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गया। सोमवार की हुई अग्निकांड में दो मवेशी भी झुलस गयी।इसमें एक मवेशी की तत्काल मौत हो गयी। फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पलभर में परिवार का सब कुछ स्वाहा हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना प्रकट की। तथा निजी कोष से आर्थिक मदद की। वरीय उपसमाहर्ता सह सीओ रूपेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार आर्थिक मदद की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।