फेसबुक वाल पर अपशब्द लिखने पर एफआईआर
पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा को सोशल साइट के फेसबुक वाल पर अमर्यादित टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ा। श्री मिश्रा के निजी सचिव पंचानंद झा ने इस मामले को ले आरएस ओपी में...
पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा को सोशल साइट के फेसबुक वाल पर अमर्यादित टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ा। श्री मिश्रा के निजी सचिव पंचानंद झा ने इस मामले को ले आरएस ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज मामले में नवटोल गांव निवासी अमरेंद्र कुमार झा को नामजद किया गया है। ओपी प्रभारी कृष्ण प्रसाद सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट सहित अन्य धारा में मामला दर्ज किया गया है। देय आवेदन में श्री झा ने लिखा है कि नवटोल निवासी युवक विगत समय और 30 नवंबर को फेसबुक वाल पर गाली गलौज व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है। टिप्पणी में पारिवारिक सदस्यों को भी घसीटा गया है। सोशल साइट पर की गई लेखन से पूर्व मंत्री आहत हैं। क्षवि धुमिल हुई है। डीएसपी अमित शरण ने कहा कि सोशल साइट के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस तरह का कृत्य संगीन अपराध है। मामला दर्ज कर अनुसंंधान का निर्देश है। सोशल साइट पर इस तरह के मामले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांचोपरांत इस पर उचित संज्ञान लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।