Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFIR Filed Against Night Guards for Damaging Playground Under MNREGA Scheme in Babubarhi

मदनेश्वरस्थान स्कूल के नाइट गार्ड व अन्य पर केस

बाबूबरही के सर्रा पंचायत के मुखिया रमेश कुमार दास ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि मिडिल और हाईस्कूल के नाइट गार्ड और 10-12 अज्ञात लोगों ने मनरेगा योजना के तहत बनाए जा रहे खेल मैदान को क्षतिग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 17 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
मदनेश्वरस्थान स्कूल के नाइट गार्ड व अन्य पर केस

बाबूबरही, निज संवाददाता। सर्रा पंचायत के मुखिया रमेश कुमार दास ने मदनेश्वरस्थान के मिडिल स्कूल और हाईस्कूल के नाइट गार्ड और 10 से 12 अज्ञात पर मनरेगा योजना से निर्माण हो रहे प्ले ग्राउंड को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। उच्च विद्यालय के नाइट गार्ड ताहिर हुसैन और मिडिल स्कूल के नाइट गार्ड जाबिर हुसैन उर्फ छोटू है। दोनों गार्ड अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गीदरगंज गांव के मो. वली हसन के बेटे हैं। पंचायत की मनरेगा योजना से हाईस्कूल और मिडिल स्कूल के संयुक्त परिसर में निर्माणाधीन प्ले ग्राउंड को लेकर मुखिया श्री दास का यह कहना है कि संबंधित कार्य से मेला समिति के लोग नाराज चल रहे थे। घटना 13 अप्रैल की बताई गई है। खेल मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और रनिंग कोर्ट बनाया जा रहा है। 90 हजार की लागत से खड़ी कोर्ट के दोनों स्टैंड को जहां उखाड़ लिया गया और छुपा दिया गया। वहीं मिक्सचर मशीन को तालाब में फेंक दिया गया। दोनों स्कूल बाबूबरही और अंधराठाढ़ी थाना के सीमा पर अवस्थित है। नाराज लोग, नामजद और अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम देकर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचा है। इसको लेकर एएसएचओ संतोष कुमार ने सुसंगत धारा में एफआईआर दर्ज की है। संबंधित घटना से पहले भी घटना घटी। उसकी जिला टीम ने जांच की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें