पीजी में नामांकन की पांचवीं सूची हुई जारी
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के लिए पांचवीं चयन सूची जारी की है। 11 और 12 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया होगी। पहले चार चयन सूचियों के बाद 1841 सीटें खाली रह गई हैं, जिनके...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए पांचवीं चयन सूची विवि की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी कर दी गई है। पांचवीं चयन सूची के आधार पर विवि के पीजी विभागों एवं कॉलेजों में 11 व 12 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया चलेगी। डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चयन सूची के आधार पर नामांकन के बाद विभिन्न विषयों में कुल एक हजार 841 सीटें रिक्त बच गई हैं। इन सीटों के विरुद्ध 345 छात्र-छात्राओं की सूची कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों में नामांकन के लिए जारी की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।