बाइक दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत
मधवापुर में बीरित मोड़ के पास एक बाइक दुर्घटना में मो. अशरफ की मौत हो गई, जबकि दो अन्य, मो. गुलाब और मो. भोला घायल हो गए। मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर...

मधवापुर। प्रखंड की सीमा सड़क पर बीरित मोड़ के पास हुई बाइक दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी। जबकि, उसी बाइक पर सवार अन्य दो लोग जख्मी हो गये। मृतक का नाम मो.अशरफ है। एक जख्मी मो. गुलाब की हालत नाज़ुक बतायी गयी है। वहीं दूसरे जख्मी मो. भोला आंशिक जख्मी हैं। यह दुर्घटना सोमवार की रात की है। तीखे मोड़ पर मधवापुर से साहरघाट की ओर जा रही अनियंत्रित बाइक सड़क से बीस फीट नीचे खाई में जा पलटी। मामले की सूचना पर मधवापुर थाना के एसआई अमर उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाइक को कब्जे में ले कर जख्मियों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।