Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFarmers Struggle as DAP Fertilizer Shortage Hits Benipatti Market

दो दिनों से बेनीपट्टी बाजार से गायब है डीएपी खाद

बेनीपट्टी बाजार में दो दिनों से डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। किसान खाद के लिए दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, जबकि 70% से अधिक गेहूं की बुआई हो चुकी है। 30% किसान अभी भी खाद के अभाव में हैं। कृषि नोडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 23 Dec 2024 12:05 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी बाजार में दो दिनों से डीएपी खाद नहीं मिल रही है। किसान डीएपी खाद के लिए दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि 70% से अधिक गेहूं की बुआई का काम समाप्त हो गया है। 30 प्रतिशत किसान ही गेहूं की बुआई से वंचित हैं जिन्हें बुआई के समय में डीएपी खाद की जरूरत होती है। खाद बाजार में उपलब्ध नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। डीएपी के बदले बाजार में उपलब्ध दूसरा खाद लेने के लिए किसान मजबूर हैं। कई उर्वरक विक्रेताओं ने बताया कि किसानों द्वारा खाद की अधिक मांग रहने से फिलहाल भंडार खत्म हुआ है। दो दिनों में दरभंगा में रैक लगने की उम्मीद है। दो दिनों के अंदर फिर से भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध हो पाएगा। कृषि नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बाजार में डीएपी का अभाव नहीं है। यदि दुकानदार अभाव दिखलाता है और शिकायत आती है तो उनकी भंडार पंजी देखी जाएगी। उन्होंने बताया कि दरभांगा में रैक लग रहा है। जो कमी है उसे पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें