मधुबनी में किसान के बेटे राम कुमार को मिला सूबे में नौवां स्थान
किसान के बेटे राम कुमार सिंह ने बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम बढ़ाया...
किसान के बेटे राम कुमार सिंह ने बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम बढ़ाया है। पिता राम बहादुर सिंह बंटाईदारी खेती कर परिवार का गुजारा करते हैं। वे लदनियां प्रखंड की सिदपा पंचायत के बोनटोल के रहनेवाले हैं। राम कुमार सिंह ने ‘हिन्दुस्तान को बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। वह पटना जाकर आगे की पढ़ाई करेगा। उसने सफलता का श्रेय शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को दिया। कहा कि उसे सफलता की जानकारी अपने शिक्षक से ही मिली। पिता राम बहादुर सिंह ने बेटे की सफलता पर खुशी जताई। कहा कि सिदपा पंचायत में आज मेरे बेटे के नाम की चर्चा है। बेटे ने मेरा मान बढ़ाया है। कहा कि कई बार मैं शिक्षकों से शिकायत करता था कि यह दिन-रात पढ़ते रहता है कहीं बीमार न हो जाए। पर इसी मेहनत का नतीजा है कि उसे अच्छा रैंक मिला। जिस स्कूल में उसने परीक्षा पास की वह नव उत्क्रमित विद्यालय है। कोचिंग और स्वध्याय के बल पर ही उसने सफलता पायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।