Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीFarmer s son Ram Kumar gets 9th place in Matric exam

मधुबनी में किसान के बेटे राम कुमार को मिला सूबे में नौवां स्थान

किसान के बेटे राम कुमार सिंह ने बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम बढ़ाया...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीSun, 7 April 2019 12:24 AM
share Share

किसान के बेटे राम कुमार सिंह ने बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम बढ़ाया है। पिता राम बहादुर सिंह बंटाईदारी खेती कर परिवार का गुजारा करते हैं। वे लदनियां प्रखंड की सिदपा पंचायत के बोनटोल के रहनेवाले हैं। राम कुमार सिंह ने ‘हिन्दुस्तान को बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। वह पटना जाकर आगे की पढ़ाई करेगा। उसने सफलता का श्रेय शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को दिया। कहा कि उसे सफलता की जानकारी अपने शिक्षक से ही मिली। पिता राम बहादुर सिंह ने बेटे की सफलता पर खुशी जताई। कहा कि सिदपा पंचायत में आज मेरे बेटे के नाम की चर्चा है। बेटे ने मेरा मान बढ़ाया है। कहा कि कई बार मैं शिक्षकों से शिकायत करता था कि यह दिन-रात पढ़ते रहता है कहीं बीमार न हो जाए। पर इसी मेहनत का नतीजा है कि उसे अच्छा रैंक मिला। जिस स्कूल में उसने परीक्षा पास की वह नव उत्क्रमित विद्यालय है। कोचिंग और स्वध्याय के बल पर ही उसने सफलता पायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें