पीपी के सेवानिवृत होने पर दी गई विदाई
बेनीपट्टी में अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी राजदेव तिवारी के विदाई समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसीजेएम रंजीत कुमार सोनू थे। कार्यक्रम में अन्य न्यायिक पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने उनकी 26 वर्षों...
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय परिसर मे अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी(पी पी ) राजदेव तिवारी के कार्यकाल से सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(एसीजेएम ) रंजीत कुमार सोनू उपस्थित हुए एवं अन्य अतिथियों में मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी मो0 सोएब,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मनीष रंजन न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन अभियोजन पदाधिकारी दव्यिांश पाण्डेय द्वारा किया गया। विदाई समारोह में औसी थानाध्यक्ष विकास कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष अरवन्दि कुमार, माधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, अपर थानाध्यक्ष बेनीपट्टी कंदन बासकी के साथ अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारियों उपस्थित हुए। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल कि सराहना की। वहीं अभियोजन पदाधिकारी दव्यिांश पाण्डेय ने कहा उन्हें केवल दो महीने साथ काम करने का मौका मिला। अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी राजदेव तिवारी ने कहा की 26 वर्षो की कार्यकाल मे 19 वर्ष मिथिला के पावन धरती मधुबनी जिले में मुझे कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मौके पर अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, दव्यिांश पाण्डेय, एसआई अरुण कुमार, न्याय कर्मी राजकुमार गुप्ता, अर्जुन कुमार, पवन कुमार, सुमित कुमार, राजेश कुमार, कुंदन बैठा, संतोष कुमार, अधिवक्ता चन्दन कुमार यादव, अधिवक्ता लिपिक धर्मेन्द्र यादव और अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।