Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsExciting T-20 Cricket Tournament in Khajouli Youth Club Triumphs

खजौली ने दरभंगा को किया पराजित

खजौली में महुआ एकडारा पंचायत के छापराढ़ी, कुआढ़ मैदान पर स्व. राजकुमार यादव स्मृति में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। पहले दिन सनी इलेवन दरभंगा और यूथ क्लब खजौली के बीच मैच हुआ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on

खजौली। प्रखंड क्षेत्र की महुआ एकडारा पंचायत के छापराढ़ी, कुआढ़ मैदान पर पैक्स अध्यक्ष स्व.राजकुमार यादव स्मृति में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन सनी इलेवन दरभंगा क्रिकेट क्लब बनाम यूथ क्लब खजौल टीम ने भाग लिया। प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा,जदयू प्रखंड अध्यक्ष व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामबाबू सिंह, पैक्स अध्यक्ष सिया शरण राय, पंसस रघुबीर गड़ेरी ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। खजौली के टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 342 रन बनाए। सनी इलेवन टीम दरभंगा ने 18 ओवर में 219 रन बना कर ऑलआउट हो गयी। खजौली टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 123 रनों से दरभंगा की टीम को पराजित कर मैच पर कब्जा जमा लिया। बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित कुमार को मिला। खेल काफी रोमांचक रहा। छक्का चौका की बौछार का खेल प्रेमियों ने खूब आनंद उठाया। प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि खेल से युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल हार-जीत का होता है। दो पक्ष के खेल में एक की जीत एवं एक की हार सुनिश्चित है। दोनों टीम को उन्होंने बधाई दी। इम्पायर की भूमिका में रणधीर राठौर एवं रंजित कुमार थे। मौके पर जय बजरंग क्रिकेट क्लब कमिटी छपराढी, कुआढ कमिटी के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष रवीन कुमार,सदस्यगण राजीव कुमार,स्कोरिंग रंजन कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें