Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsExciting Cricket Tournament Final Held at MSC High School - Shambhuar Wins

फाइनल मैच में शम्भूआर की टीम विजयी

रविवार को एम एस सी उच्च विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान पर वाईसीसी लोहा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच शम्भूआर और सीतामढ़ी के बीच हुआ, जिसमें शम्भूआर ने 4 विकेट से जीत हासिल की। मैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 19 Jan 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on

कलआही । एम एस सी उच्च विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट वाईसीसी लोहा द्वारा आयोजित हुई । जिसमें आज फाइनल मुकाबला शम्भूआर और सीतामढ़ी के बीच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा, पहले बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी के टीम निर्धारित 20 ओवर में 135 रन बनाकर आउट हुए । जिसके खिलाफ शम्भूआर के टीम ठोस बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर लक्ष्य पा कर विजेता बना,मैन आँफ द मैच और पुरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर खेल के लिए गेल को पुरस्कार प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में में मुख्यातिथि मधुबनी खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, लोहा पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा,एम एस सी उच्च विद्यालय लोहा के एचएम मिथिलेश झा, कलुआही 2 विद्यालय के एचएम सत्येन्द्र कुमार झा,निभाष राय, विश्वनाथ राय, श्याम कुमार, आलोक कुमार, राजेश कुमार , प्रभू झा, विकास कुमार, सुनील भंडारी, भोला भंडारी शामिल हुए। क्रिकेट टूर्नामेंट फैनल मैच सभा को संबोधित करते हुए जिला के खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि हम इस ऐतिहासिक मैदान को विकसित करने का प्रयास करेंगे । यहां के वाईसीसी के नौजवानों को बेहतर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। लोहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि गांव में प्रतिभावान नौजवानों की कमी नहीं है निखारने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें