ईवीएम में हुई गड़बड़ी तो किये जाएंगे बर्खास्त
डीएम डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में फुलपरास व लौकहा विधानसभा चुनाव के लिए समीक्षा बैठक की। डीएम ने सभी लोगों से ईवीएम एवं मतदान...
डीएम डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में फुलपरास व लौकहा विधानसभा चुनाव के लिए समीक्षा बैठक की। डीएम ने सभी लोगों से ईवीएम एवं मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इसमें तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीएम ने दिया। डीएम ने विभिन्न तैयारियों को लेकर 40 लौकहा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उपसमाहर्ता फुलपरास महेश्वर प्रसाद सिंह को दिशा निर्देश दिया। कहा कि जो कमी है यदि जल्द ठीक नहीं हुआ तो आपके विरुद्ध लिखा जाएगा । डीएम ने संबधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ लौकही एवं खुटौना को प्रत्येक मतदान केंद्रों को देखने की बात कही। डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि आपलोगों को अपने से ईवीएम सिलिंग करना है और उसके बाद यदि मतदान केंद्रों पर ईवीएम बदलना पड़ा तो संबधित सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने को नौकरी से बर्खास्त समझेंगे। डीएम ने बीएलओ से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया। डीएम ने मतदान केंद्रों पर रैम्प, विद्युत, चापाकल की सुविधा नहीं होने वाले मतदान केंद्रों पर अविलंब उक्त सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को दिया गया। इसी तरह मधेपुर प्रखंड क्षेत्र के कोशी क्षेत्र में पड़ने वाले कुछ पंचायतों में सड़क मोटरेबल नहीं रहने की जानकारी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दी गयी, जिस पर डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्रों पर जाने वाली जो भी सड़क मोटरेबल नहीं हो उसकी सूची निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एसपी सत्यप्रकाश ने पुलिस पदाधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम की जानकारी अवश्य ले लें। संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारी को देते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। शराब के धंधेबाज को चिह्नित कर कड़ी कारवाई की बात कही। बैरियर लगाकर चेकिंग करने की बात कहते हुए कहा कि नारकोटिक्स, फॉरेन करेंसी सहित अवैध गतिविधियों पर चेक पोस्ट के माध्यम से कड़ी नजर रखने का हिदायत दी। सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी देने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की भी बात एसएचओ से कही। कहा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें। समीक्षा बैठक में सहायक कलेक्टर प्रीति कुमारी, एसडीओ गणेश कुमार, डीसीएलआर महेश्वर प्रसाद सिंह, एआरओ, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा, एसएसबी कमांडेंट राजीव कुमार मिश्र सहित सभी एसएचओ उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।