सात माह बाद भी रोजिना हत्या का नहीं हुआ खुलासा
रोजीना खातून हत्याकांड का अबतक खुलासा नहीं हुआ है। उसकी पुत्री ने पुलिस आईजी से मिलकर हत्याकांड के उद्भेदन करने हुए हत्यारों को पकड़ने के लिए लिखित आवेदन दिया है। बताते चलें कि तकरीबन 7 माह पूर्व...
रोजीना खातून हत्याकांड का अबतक खुलासा नहीं हुआ है। उसकी पुत्री ने पुलिस आईजी से मिलकर हत्याकांड के उद्भेदन करने हुए हत्यारों को पकड़ने के लिए लिखित आवेदन दिया है। बताते चलें कि तकरीबन 7 माह पूर्व पुलिस ने जमैला की रोजीना खातून की लाश 24 दिसम्बर 2019 को एक गेहूं खेत से बरामद की थी। मृतका के पति हसीब अंसारी के बयान पर 25 दिसम्बर को अंधराठाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। हसीब अंसारी के अनुसार 24 दिसम्बर की 8 बजे रात मे किसी ने उसकी पत्नी को फोन किया था। उसके फ़ोन के बाद उस्की पत्नी किसी को बिना कुछ बताए आंगन से बाहर निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौका ए बारदात पर गेहूं के पौधे रौंदे हुएथे। मृतका के चप्पल और टूटी चूड़ियां बिखड़ी पड़ी हुई थीं। गर्दन में रस्सी आदि के दाग भी देखे गये थे। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को प्राप्त हो चुका है। मृतका की पुत्री गुलशन खातुन ने पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर आईजी दरभंगा को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने बताया है कि उनके पिता महाराष्ट्र के भिवंडी में मजदूरी करते थे। उनकी मां का गांव के एक व्यक्ति के साथ बहुत अच्छा संबंध था। पुलिस उसको जानती है। उसकी मां ने एक मोटी रकम उसको उधार दी थी। वह रुपये लौटाने मेंआनाकानी कर रहा था। बेटी की शादी निकट होने के कारण उसकी मां ने रुपये लौटाने के लिए उस पर दबाव दे रही थी। गुलशन खातून ने अपने लिखित आवेदन में आईजी को बताया है कि घटना की रात किसी ने उसकी मां को फोन किया था। उसी फ़ोन के बाद उसकी मां आंगन से बाहर निकली और फिर जिंदा वापस नहीं लौटी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।