एनएच 104 सड़क निर्माण को लेकर हटा अतिक्रमण
हरलाखी—बिशौल के बीच एनएच् 104 का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है।
हरलाखी , निज संवाददाता
हरलाखी—बिशौल के बीच एनएच् 104 का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को कोरियाटोल—बिशौल के बीच प्रशासन के मुस्तैजी में अधिग्रहण किये गए जमीन को खाली कराया गया। जगह—जगह दर्जनों तार व शीशम के पेड़ व अन्य पेड़ पौधे को जेसीबी से हटाया गया। मजिस्ट्रेट के रूप में हरलाखी सीओ शौरभ कुमार व बीडीओ अरविन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान, सीआई अमरनाथ झा सहित करीब 50 से अधिक महिला एवं पुरुष फोर्स मौजूद थे। दूसरे थाने के फोर्स व पदाधिकारी थे। हरलाखी—पोतगाह गांव के बीच बधार होकर एनएच् 104 बाईपास सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। अधिग्रहण का कार्य भी हो चुंका है। सड़क के बन जाने से हरलाखी गांव के दर्जनों मकान टूटने से बच गया। सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। दर्जनों जमीन मालिक ने भुगतान नही होने की समस्या से अवगत कराया। कईयों ने भुगतान से अधिक जमीन अधिग्रहण करने का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।