Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsElectricity Department Camps in Jhanjharpur Resolving Complaints and Issues

परसा एवं संग्राम में बिजली विभाग का लगेगा कैंप

झंझारपुर में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक सत्यजीत रे के निर्देश पर 9 से 14 दिसंबर तक परसा और संग्राम पंचायत में कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में बिजली से संबंधित सभी शिकायतों का निपटान किया जाएगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 8 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर, निप्र। विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) सत्यजीत रे के निर्देशानुसार प्रखंड के परसा एवं संग्राम पंचायत में बिजली विभाग का कैंप लगाया जाएगा। जिसमें जेई आपूर्ति व जेई राजस्व अनिवार्य रूप से रहेंगे। स्थानीय प्रमंडल के विद्युत एसडीओ ने बताया कि 9 एवं 10 दिसंबर को परसा सूर्य मंदिर में बिजली विभाग का कैंप लगाया जाएगा। जबकि 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक तुलपतगंज पावर हाउस में कैंप लगाया जाएगा। कैंप में विद्युत विभाग के प्राय: सभी शिकायत का निपटान होगा। कैम्प में स्मार्ट मीटर की शिकायतें, विद्युत आपूर्ति विपत्र, सुधार विपत्र,विपत्र विवाद, भुगतान संबंधी शिकायत, नया विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन, गलत मीटर रीडिंग, खराब मीटर सहित अन्य सभी मामलों को निष्पादन किया जाएगा। राजस्व महाप्रबंधक ने मुख्यमंत्री के दिसंबर माह में संभावित महिला संवाद यात्रा को लेकर 9 से 14 दिसंबर तक कैंप लगाने का निर्देश दिया है। सीएम का संभावित कार्यक्रम झंझारपुर प्रखंड में परसा व संग्राम पंचायत में होना सुनिश्चित है। इसी कारण शासन प्रशासन का सारा फोकस इन्हीं दो पंचायत पर जाकर टिक गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें