बेनीपट्टी में 22 और रहिका के 10 पैक्सों में होगा चुनाव
जिले में 289 प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव होगा। पैक्सों में चुनाव के लिए राशि जमा कराये जाने की प्रक्रिया को अपडेट करने के बाद इनकी संख्या में इजाफा हो गया है। इसमें रहिका के नाजीरपुर,...
जिले में 289 प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का चुनाव होगा। पैक्सों में चुनाव के लिए राशि जमा कराये जाने की प्रक्रिया को अपडेट करने के बाद इनकी संख्या में इजाफा हो गया है। इसमें रहिका के नाजीरपुर, शंभुआर, सप्ता, सतलखा, ककरौल उत्तरी, सौराठ व इजरा के पहले के पंचायत के बाद इसमें भौआड़ा, हुसैनपुर और लक्ष्मीपुर पैक्स को जोड़ा गया है। जहां पहले चरण नौ दिसंबर को चुनाव संपन्न होगा। वहीं बेनीपट्टी में भी चार अन्य पंचायत को जोड़ा गया है। पांचवें चरण 17 दिसंबर को होने वाले यहां के चुनाव में चार पंचायत मुरेठ, कपसिया, अरेर उत्तरी और अकौर पैक्स को जोड़ा गया है। यहां पहले से 18 पैक्स अरेर दक्षिणी, नागदह बलाईन, नगवास, परौल ब्रह्पुरा, बेनीपट्टी, बेहटा, बेतौना, समदा, सलहा, पाली, बनकट्टा, बररी, करहारा, त्योंथ, मेघवन, शाहपुर और गंगुली शामिल है। इसको लेकर संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अभी से ही जनसंपर्क का दौर भी शुरू हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।