Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीElderly person dies of corona in Madhepur

मधेपुर में कोरोना से अधेड़ की मौत

प्रखंड में कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। कोरोना की चपेट में आकर एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। मृत अधेड़ प्रखंड के टेंगरी गांव निवासी शीला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 May 2021 10:41 PM
share Share

मधेपुर, लौकही, हिटी

प्रखंड में कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। कोरोना की चपेट में आकर एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। मृत अधेड़ प्रखंड के टेंगरी गांव निवासी शीला कांत झा (50) बताये गए हैं। उन्होंने इलाज के दौरान डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में शुक्रवार को दम तोड़ा। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अफजल अहमद तथा हेल्थ मैनेजर प्रदीप कुमार ने दी है। जानकारी के अनुसार, शीला कांत झा दस दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव निकले। परिजनों ने स्थिति में सुधार नहीं होने पर 13 मई को रामपट्टी कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

लौकही प्रखंड में मिले चार कोरोना पॉजिटिव : लौकही। लौकही सीएचसी में रेपिड एंटीजन से 72 और आरटीपीसीआर के लिए चार सहित कुल 76 लोगों की जांच की गई। इसमें चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। यह जानकारी प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार ने दी, उन्होंने बताया कि सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें