Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsElderly Man Killed in Car Accident in Benipatti Driver Fled Scene

बेकाबू कार की ठोकर से बुजुर्ग की मौत

बेनीपट्टी में तिसियाही पुल के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से 72 वर्षीय विशेश्वर महतो की मौके पर ही मौत हो गई। वे शौच करके लौट रहे थे, जब तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी। घटना के बाद चालक फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू कार की ठोकर से बुजुर्ग की मौत

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ पर तिसियाही पुल से पहले खनुआ टोल के निकट अनियंत्रित कार की टक्कर से बुजुर्ग विशेश्वर महतो (72) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। विशेश्वर खनुआ टोल के रहनेवाले थे। परिजनों ने बताया कि विशेश्वर महतो शौच कर घर लौट रहे थे। सड़क पार करने के दौरान बेनीपट्टी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे लगभग छह फीट ऊपर उछलते हुए सड़क किनारे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कार चालक कार लेकर भागा लेकिन खिरहर थाना क्षेत्र के बोरहर चौक से पीछे एक मकान में ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त हो गयी। चालक मौके से फरार हो गया। खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कार को जब्त कर लिया।

हादसे की सूचना पर पहुंची बेनीपट्टी थाने से अपर थानाध्यक्ष कंदन बासकी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार चालक व मालिक की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें