मधेपुर में आठ दुकानों को किया गया सील

मधेपुर में कोविड गाइडलाइन का पालन दुकानदारों से करवाने के लिए अधिकारी गुरुवार को सड़क पर उतरे। एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 29 April 2021 11:10 PM
share Share

मधेपुर, निज संवाददाता

मधेपुर में कोविड गाइडलाइन का पालन दुकानदारों से करवाने के लिए अधिकारी गुरुवार को सड़क पर उतरे। एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने मधेपुर बाजार, मधेपुर न्यू बस स्टैंड तथा लक्ष्मीपुर चौक पर कई दुकानों की जांच की।

जिला समाहर्ता मधुबनी के आदेशानुसार निर्धारित दैनिक निर्देश से अलग मधेपुर में खुले 8 दुकानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया। मधेपुर बाजार, मधेपुर न्यू बस स्टैंड तथा लक्ष्मीपुर चौक पर दैनिक दुकान खोलने के डीएम के आदेश से अलग खोले गये ब्यूटी पार्लर, पटाखा, बैटरी, मोबाइल शॉप, ज्वेलरी, सैलून आदि दुकान सील किया गया। एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए दुकानों के खोलने के दिन निर्धारित किए गए हैं। जबकि व्यापक प्रचार-प्रसार और प्रशासनिक हिदायत के बाद भी ं जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए मधेपुर बाजार में कुछ दुकान खुला पाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें