Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsEarthquake Safety Week Celebrated with Quiz and Painting Competitions at Madhubani Polytechnic College

भूकंप सुरक्षा पर क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता हुई

झंझारपुर में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। मधुबनी पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के बीच क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 15 जनवरी से शुरू हुआ सुरक्षा सप्ताह 21 जनवरी तक चलेगा। भूकंप से बचाव को ले मधुबनी पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के बीच क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने भूकंप की सुरक्षा संबंधी विषय पर अपनी जानकारियां दी। भूकंप आने पर किस प्रकार बचाव किया जा सकता है,इसी मुद्दे पर क्विज प्रतियोगिता केंद्रित थी। कॉलेज के प्रिंसिपल शुभकांत झा ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा 15 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन के लिए अलग अलग कार्यक्रम का रोस्टर जारी किया है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को छात्रों के रैली का आयोजन किया जाएगा। 21 जनवरी को सुरक्षा सप्ताह का समापन होगा। जिस दिन विभिन्न दिनों हुए प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता में पॉलिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता सुमन कुमार, दिव्या सानू, भारत भूषण, तसगिर एहसान, कुमार शांभवी, संजना रंजन शाह सहित अन्य व्याख्याता छात्रों से विभिन्न विषयों पर जानकारी ले रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें