डीएसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा

सदर एसडीपीओ कामिनी बाला ने खजौली थाने के लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल को कई दिशा-निर्देश दिये। लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, वारंटी की...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीThu, 25 July 2019 06:52 PM
share Share

सदर एसडीपीओ कामिनी बाला ने खजौली थाने के लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल को कई दिशा-निर्देश दिये। लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती करने को कहा। उन्होंने शराब काराबारी एवं पियक्कड़ों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं नियमित रूप से दिवा, संध्या एवं रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। दिवा गश्ती के दौरान सभी बैंक सामुदायिक हटिया, स्कूल के आसपास अनावश्यक रूप से चक्कर काट रहे असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा। बढ़ रहे अपराध को देखते हुए नियमित रूप से वाहन चेंकिंग करने को कहा। मौके पर पुलिस इस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह, एसआई बीरेंद्र कुमार पासवान, अरुण कुमार सिंह, एएसआई हरेंद्र राय, राजीव कुमार, मुरारी सिंह, नवल किशोर सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें