दवा दुकान में हुई लाखों की चोरी
बिस्फी के नुरचक चौक स्थित मुकेश ड्रग्स एजेंसी से लाखों रुपये की दवा की चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के ऊपर एस्बेस्टॉस तोड़कर दवा चुराई और सीसी कैमरा भी तोड़ दिया। दुकान के मालिक कपिल देव महतो ने स्थानीय...
बिस्फी। प्रखंड क्षेत्र के नुरचक चौक के सपीप मुकेश ड्रग्स एजेंसी दवा की दुकान से लाखों रूपये मूल्य की दवा की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा बीते सोमवार की रात कर ली गई है। एजेंसी के मालिक कपिल देव महतो ने बताया कि दुकान के ऊपर एस्बेस्टॉस को तोड़कर चोरों के द्वारा सभी कीमती दवाई चोरी कर ली गयी है। दुकान में लगे सीसी कैमरे को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त दिया गयाहै। स्थानीय थाना में कपिल देव महतो के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि अज्ञात चोर ने लगभग 5 लाख से अधिक रुपए का दवा की चोरी कर ली गयी है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।