चौक चौराहों पर नशेड़ियों का लगता जमावड़ा
बाबूबरही में सुरहा रोड, पेट्रोल पंप और अन्य चौराहों पर नशेड़ियों और जुआड़ियों का जमावड़ा होता है। युवा गांजा और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं, जिससे बाजार स्थित हाईस्कूल स्टेडियम की स्थिति खराब हो...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 16 Dec 2024 08:42 PM
बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरहा रोड, पेट्रोल पंप, हॉस्पीटल रोड, बैंक रोड सहित भटगामा, बरैल, दोनवारीहाट, भटचौरा, बथुआहा, बरहारा, खोजपुर, भूपट्टी आदि चौराहों में सुबह को ही नहीं, शाम से ही आसपास गांव के नशेड़ियों और जुआड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है। वहां गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ का सेवन करने युवाओं का जमघट लगा रहता है। जिस कारण बाजार स्थित हाईस्कूल स्टेडियम के पवेलियन घर की स्थिति बदहाल है। क्योंकि नशे के आदी लोग स्टेडियम को नुकसान पहुंचाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।