शराब तस्करी में चालक को पांच वर्ष की सजा,जुर्माना भी
उत्पाद मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे जय प्रकाश की अदालत ने शराब बरामदगी मामले में चालक राजकुमार यादव को पांच वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई...
मधुबनी , विधि संवाददाता
उत्पाद मामलों के विशेष न्यायाधीश एडीजे जय प्रकाश की अदालत ने शराब बरामदगी मामले में चालक राजकुमार यादव को पांच वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। पांच लाख एक हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर छह महीने अतिरिक्त सजा भुगतानी होगी। सोमवार को सजा के बिन्दु पर सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से स्पेशल पीपी कैलाश साह एवं जिला अभियोजन पदाधिकारी दिग्विजय नारायण सिंह ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। राज कुमार यादव पंडौल के मेघौल गांव का रहने वाला है। 9 अक्टूबर 16 को तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय व पैंथर पुलिस बाबू साहब चौक पर चेकिंग में शराब बरामद किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।