नाला निर्माण का मामला सदन में उठा
बेनीपट्टी मुख्य बाजार में नाला निर्माण का मामला पेच में फंसा है। बरसात में जलजमाव और खुले नाले से दुर्गंध फैलने की समस्या बढ़ रही है। स्थानीय लोगों की मांग पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने सदन में इस मामले...

बेनीपट्टी, निप्र। बेनीपट्टी मुख्य बाजार में नाला निर्माण का मामला पेच में फंसा है। नाला निर्माण नहीं होने से जहां बेनीपट्टी बाजार में बरसात में मुख्य सड़क पर जलजमाव एक समस्या बनी रहती है। वहीं खुले एवं कच्चे नाला से बह रहा पानी से उठ रहा दुर्गंध संक्रमण फैलने को आमंत्रित कर रहा है। अब यह मामला सदन तक जा पहुंचा है। एसएच 52 मुख्य सड़क के बगल में एक दशक पूर्व सड़क के दक्षिण दिशा में अधूरे नाला का निर्माण कराया गया था। जो पानी बहाव को जाम कर रखा है। पानी का बहाव नहीं होने से लोगों की परेशानी बनी रहती है। स्थानीय लोगों की मांग पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने सदन में इस बात को जोरदार तरीके से रखी कि नाला का निर्माण पथ निर्माण विभाग करे या नगर पंचायत, आम जनता को इससे मतलब नहीं है। सभापति के निर्देश पर विभागीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि सड़क पथ निर्माण विभाग के अंन्तर्गत है इसलिए नाला का निर्माण भी पथ निर्माण विभाग को ही करना है। उन्होने सदन को आश्वस्त किया कि नाला का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।