प्रदेश अध्यक्ष बनने पर किया सम्मानित
मधुबनी में दलित ओबीसी माइनॉरिटी एवं आदिवासी संगठनों का परिसंघ (डीओएमए) ने डॉ विजय शंकर पासवान को बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण...

मधुबनी। दलित ओबीसी माइनॉरिटी एवं आदिवासी संगठनों का परिसंघ जिला शाखा मधुबनी द्वारा (डीओएमए) परिसंघ के जिला अध्यक्ष डॉ विजय शंकर पासवान को परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद एवं पूर्व आईआरएस डॉ उदित राज ने बिहार प्रदेश (डीओएमए) परिसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस को लेकर डॉ विजय शंकर पासवान का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर मधुबनी परिसंघ के सदस्यों ने परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज, महासचिव मदन राम, राष्ट्रीय सचिव चंद्र भूषण प्रसाद चंद्रवंशी आदि थे। एनएसएफवाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पासवान, प्रदेश महासचिव शिवधर पासवान, आशीष रजक, धीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत समारोह के पूर्व परिसंघ के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त प्रदेश नगर भवन स्थित बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।