नीलाम्बर बाबू उस मिथिला के सपूत थे जहां मां सीता,वद्यिापति,कालीदास जैसे विद्वान हुए : उपसभापति
बेनीपट्टी में डॉ. नीलाम्बर चौधरी की 91वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया। उनके पुत्र डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने अपने पिता के अधूरे सपनों को...
बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। डॉ.नीलाम्बर चौधरी मिथिलांचल के ही नहीं देश के सर्वमान्य नेता थे। वे मिथिला के वैसे सपूत थे जहां मां सीता, वद्यिापति, कालीदास जैसे महान आत्माओं ने जन्म लिया था। शक्षिा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों को लेकर वे देश स्तर पर ख्याति प्राप्त किये थे। उनके सुपुत्र पूर्व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में लगे हैं, यह गर्व की बात है। उन्हें विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं कि उन्होने पूर्वजों को याद रखने का युवा पीढ़ियों को एक नया संदेश दे रहे हैं। यहां उपस्थित महिलाओं की संख्या इस बात को साबित करती है कि नीलाम्बर बाबू घर की चूल्ला से लेकर राजनीति में सर्वमान्य महापुरूष थे। बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित डॉ.एन.सी. कॉलेज परिसर में शक्षिावद्ि मिथिला के सपूत पूर्व विधान पार्षद् स्व. डॉ. नीलाम्बर चौधरी की 91 वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार विधान परिषद के उपसभापति प्रो.रामबच्चन राय ने शुक्रवार को कही। उन्होने कहा कि मिथिला धर्म,संस्कृति एवं सभ्यता का उद्भव स्थान है। पर जब यह आडम्बर से युक्त हो जाता है तो इसका स्वरूप बदल जाता है। कहा कि नीलाम्बर बाबू के समय में उनका राजनीतिक कार्यकाल शुरू हुआ। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। आज प्रसन्नता हो रही है कि उनके चरणों में श्रद्धासुमन व्यक्त करने का मौका मिला है। इससे पूर्व अतिथियों ने डॉ नीलाम्बर चौधरी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया। अध्यक्षता सांसद अशोक चौधरी एवं संचालन शक्षिक अखिलेश झा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत पं.त्रिलोक कुमार झा की स्वास्तिवाचन एवं काजल,अनन्या एवं स्वीटी के गोसाउनिक गीत से की गई।
पूर्व विधान पार्षद डॉ.दिलीप कुमार चौधरी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि वे अपने पिता के अधूरे सपनो को पूरा करने के लिए आप सबों की शुभकामनाओं से सतत प्रयासरत रहेंगे। उन्होने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो तथा मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीलाम्बर बाबू शक्षिा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्तपर रहे। उन्होने कहा कि वे दूरद्रस्टा थे। विकास के लिए शक्षिा के महत्व को समझते थे। आज बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शक्षिा के विकास के लिए अहम कार्य कर रहे हैं। देश का पहला प्रदेश बिहार है जहां एक साथ दो लाख शक्षिकों को नौकरी दी गई है। उन्होने स्व.नीलाम्बर चौधरी के प्रति अपना श्रद्धासुमन व्यक्त किया।
एलएनएमयु दरभंगा के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने कहा कि शक्षिा ही एक ऐसा अस्त्र-शस्त्र है जिससे देश को तरक्की पर ले जाया जा सकता है। डॉ नीलाम्बर चौधरी ने इसी को बढ़ावा देने में अपना जीवन अर्पित कर रखे थे। उन्होने कहा कि मिथिला को आईटी हव बनाने की दिशा में मिथिला वश्विवद्यिालय में प्रयास किया जा रहा है जहां युवाओं को रोजगार उन्मूख बनाया जा सके।
सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा कि शक्षिा के क्षेत्र में नीलाम्बर बाबू एक मार्गदर्शक रहे हैं। वे मृदुभाषी के साथ-साथ सौम्य स्वभाव के थे। उन्होने कहा कि आधुनिक शक्षिा के साथ अपनी सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा करना भी जरूरी है। गीता में सब कुछ लिखा है कि हमारी संस्कृति एवं सभ्यता पर खतरा हो तो हमें कैसे सामना करना है। उन्होने कहा कि नीलाम्बर बाबू के बताये रास्ते पर हमें चलना चाहिए।
विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर कहते थे कि शक्षिा वह शेरनी है,जो जितना अध्यन करेगा वह उतना ही दहाड़ेगा। उनका कहना था कि जो किताबों के सामने झुक गया उसके सामने दुनियां झुकेगी। डॉ नीलाम्बर बाबू इसी अलख को जगाने में अपना जीवन समर्पित कर दिये थे। उन्होने उनके प्रति अपनी श्रद्धासुमन व्यक्त करते हुए कहा कि इसके साथ-साथ हमें अपने धर्म, संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति भी जागरूक होना है। कार्यक्रम का समापन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो भवानंद झा के संबोधन से किया गया।
मौके पर ईओ गौतम आनंद, मुख्य पार्षद मंजू देवी, उप मुख्यपार्षद दीपशिखा कुमारी, कृपानंद झा आजाद, संजीव कुमार झा मुन्ना,प्रदीप कुमार झा बासु, इदाद हुसैन चांद, डॉ. नागेंद्र झा, अमरेश मश्रि,गिरिधारी झा, रूपण साह, लक्ष्मी नारायण मुखिया,शबनम झा, गुलाब साह,देवेंद्र यादव गोपाल जी झा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।