चार पर्यटक स्थलों का बनेगा डीपीआर
जिले के चार जगहों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला प्रशासन के अनुरोध पर सरकार ने इस दिशा में पहल तेज कर दी है। पर्यटन विभाग पटना के विशेष सचिव प्रदीप कुमार ने इसके लिए बिहार राज्य...
जिले के चार जगहों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला प्रशासन के अनुरोध पर सरकार ने इस दिशा में पहल तेज कर दी है। पर्यटन विभाग पटना के विशेष सचिव प्रदीप कुमार ने इसके लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने जिले के गिरजा मंदिर, कल्याणेश्वर स्थान, विद्यापति जन्मस्थली एवं कपिलेश्वर स्थान का पर्यटकीय विकास के लिए डीपीआर निर्माण कर उपलब्ध कराने को कहा है। दूसरी ओर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के जागेश्वरस्थान, सौराठ सभागाछी, गांडीवेश्वर स्थान बसैठ के भी पर्यटकीय विकास करने का आग्रह बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक से किया है। डीएम ने गिरजा मंदिर, कल्याणेश्वर स्थान, विद्यापति जन्मस्थली एवं कपिलेश्वर स्थान का पर्यटकीय विकास के लिए विभागीय फिजिबिलिटी टीम शीघ्र भेजने का आग्रह किया है। ताकि भ्रमण कर डीपीआर में अन्य प्रावधानों के अतिरिक्त बॉउन्ड्री वॉल, यात्री शेड, वाचनालय, पार्क स्थल एवं शौचालय आदि को सम्मिलित किया जाए। डीएम ने प्रबंध निदेशक से आग्रह किया है कि टीम को ये भी निर्देशित किया जाए कि मधुबनी जिला भ्रमण के क्रम में वे उनसे भी सम्पर्क करें। ताकि उन्हें सहयोग के साथ सूचना उपलब्ध कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।