Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDPO Orders Headmaster to Return Excess Funds in PM Nutrition Scheme

अतिरिक्त खर्च की गयी राशि एचएम से वसूलने का आदेश

लखनौर में, डीपीओ स्थापना ने मवि दीप के हेडमास्टर को पीएम पोषण योजना में अतिरिक्त व्यय की गई राशि 108492 रुपये वापस करने का आदेश दिया है। यह राशि प्रधानाध्यापक के वेतन मद से वसूलने के लिए निर्देशित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 11 Jan 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on

लखनौर। डीपीओ स्थापना ने मवि दीप के हेडमास्टर से पीएम पोषण योजना में अतिरिक्त व्यय की गयी राशि को वापस करने का आदेश दिया है। मध्य विद्यालय दीप के एचएम के द्वारा मार्च 2024 का मध्याह्न भोजन योजना वेंडर को 108492 रु की राशि का दोबारा भुगतान कर दिया गया। पीएम पोषण योजना के डीपीओ के अनुरोध पर डीईओ ने उक्त राशि को प्रधानाध्यापक के वेतन मद से वसूलने का निर्देश दिया है। डीपीओ स्थापना ने हेडमास्टर को एक लाख आठ हजार चार सौ बेरानवे रुपए पीएम पोषण योजना मधुबनी के खाते में जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने दंड की राशि नहीं जमा करने की स्थिति में एच एम के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ किये जाने की बात भी कही है। मवि दीप के हेडमास्टर डॉ. सुकदेव पासवान ने कहा कि आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अतिरिक्त राशि का व्यय नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें