आठ जुलाई तक नये पैनल से न करें बहाली
कार्यपालक सहायक के 2015 में बने पैनल के बचे अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी व डीआईओ को हाईकोर्ट का आर्डर लगाकर नये पैनल से आठ जुलाई तक बहाली नहीं करने का अनुरोध किया...
कार्यपालक सहायक के 2015 में बने पैनल के बचे अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी व डीआईओ को हाईकोर्ट का आर्डर लगाकर नये पैनल से आठ जुलाई तक बहाली नहीं करने का अनुरोध किया है।
बता दें कि पुराने पैनल में अभ्यर्थियों के रहते जिला प्रशासन ने नये पैनल का बनवा लिया। जबकि तीन वर्ष की अवधि से पहले ही कई वैकेंसी उपलब्ध थी। पर बहाल नहीं किया गया। इसी बात को लेकर पुराने पैनल में बचे अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में रीट याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन से काउंटर एफिडेविट मांगी है। इसी बीच छपरा में भी इसी मामले में वहां के अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए नये पैनल से बहाली करने पर रोक लगा दी। हालांकि अंतिम सुनवाई आठ जुलाई को होनी है। इस आर्डर को लगाकर यहां के अभ्यर्थियों ने डीएम से गुहार लगाई है कि वे तत्काल नये पैनल से बहाली न करे। आठ जुलाई को उनलोगों के केस की भी सुनवाई हो जाने की संभावना है। बतादें कि इस जिले से तीन अलग-अलग याचिका दायर है। जिसपर आठ जुलाई को सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।