Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीDM Arvind Kumar Verma Ensures Quality Training for PM Vishwakarma Scheme Beneficiaries

डीएम ने की पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा

मधुबनी में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभुकों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर जोर दिया। उन्होंने सभी संबंधितों को बेहतर प्रशिक्षण देने और योजना के लाभ को तेजी से पहुँचाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 24 Nov 2024 12:22 AM
share Share

मधुबनी। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभुकों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता को लेकर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी संबंधित को सख्त हिदायत दी। कहा सभी लाभुकों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हें योजना का लाभ तेजी से दिलाने का कार्य करें। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने यह बात कही। इन्होंने उद्योग विभाग एवं प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों के साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षात्मक में कई जरूरी आदेश दिये। डीएम के द्वारा योजना अंतर्गत अद्यतन प्रगति के संबंध में पृच्छा के आलोक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र रमेश कुमार के द्वारा संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। डीएम के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को त्वरित गति से संचालित करने का निर्देश दिया गया। योजना अंतर्गत सभी 18 विधाओं में लाभुकों के चयन एवं प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित आईटीआई संस्थानों के द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ विधाओं में ट्रेनर के प्रशिक्षण में तकनीकी समस्या आ रही है, जिसका निदान शीघ्र करने का निर्देश डीएम ने दिया। निदेशक, जन शिक्षण संस्थान मधुबनी के द्वारा बताया गया कि विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 349 अभ्यर्थियों को संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। बैठक में रमेश कुमार शर्मा , महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार,निदेशक जनशिक्षण संस्थान, विभिन्न आईटीआई संस्थानों के प्राचार्य और पीएमकेकेवाई झंझारपुर के संचालक ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें